अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की बैठक का आयोजन जलालपुर प्रखंड के ग्राम मुसहरी ग्राम में विजय कुमार गोंड शिक्षक के अध्यक्षता में की गई जिसमें निर्णय लिया कि जिला स्तरीय आदिवासी बन देवी पूजा समारोह का आयोजन हेतु सारण जिला के बनिया प्रखंड के अंतर्गत कमता पोखरा पर दिनांक 11 जुलाई 2021 दिन रविवार को समय 10:00 पूर्वाहन में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा । जिसमें सावन महीना में वन देवी पूजा महोत्सव का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया जाएगा एवं तिथि निर्धारित की जाएगी। स्वतंत्रता सेनानी मानकी शाह गोंड़ की प्रतिमा अनावरण हेतु सेड का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर संगठन के सदस्यों द्वारा निर्माण स्थल पर कार्यों का जायजा ली गई अध्यक्ष वीरप्रकाश गोंड़ द्वारा बताया कि जल्दी अनावरण की तिथि घोषित की जाएगी। उपस्थित चंद्र देव उर्फ संत जी घोरहट विजय कुमार गोंड शिक्षक बरैठा, वीर प्रकाश गोंड, जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार, मनोज कुमार गोंड सरपंच, मुन्ना कुमार गोंड, वशिष्ठ शाह, धर्मेंद्र कुमार शाह शिवदह, राजनाथ शाह चकिया, सचिव विनोद कुमार गोंड, के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम