अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। सोशल मीडिया ह्वाट्स एप ग्रुप अनुभव जिंदगी के सदस्यों ने छात्रों के बीच 101 पौधों का वितरण किया तथा बच्चों को उन्हें लगाकर सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कम होती सांसो को बचाने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। सोशल मीडिया ग्रुप अनुभव जिंदगी के द्वारा बच्चों के बीच पौधों का वितरण करना तथा उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प दिलाना काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में बोलते हुए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हरी भरी धरती के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। इस संदर्भ में अनुभव जिंदगी के द्वारा किया जा रहा प्रयास स्वागत योग्य है। युवा समाजसेवी व सारण एम एल सी निकाय प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कहा कि आपदा से बचाव का तरीका वृक्षारोपण है। क्योंकि पेड़ ऑक्सीजन देते हैं, बाढ से बचाते है, वर्षा देते हैं। हम पेड़ो की उपेक्षा कर जीवन की कल्पना भी नही कर सकते हैं। कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियो ने संयुक्तरूप से विद्यालय परिसर मे आधा दर्जन पेड़ लगा उन्हे संरक्षित रखने का व्रत लिया। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के संचालक राजेश तिवारी ने किया। मौके पर बीडीसी राजन तिवारी, दिग्विजय पांडेय, पत्रकार संजीव कुमार शर्मा विजय यादव, राधेश्याम गुप्ता, शैलेन्द्र साधु, संतोष तिवारी राधेश्याम सिंह, सुवास सिंह, रामजी सिंह, अखिलेश शर्मा सुभाष सिंह सहित क ई अन्य भी थें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव