नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। सोमबार को बीडीओ बिभु विबेक ने मुख्य मंत्री विकलांग सशक्ति करन योजना के तहद प्रखण्ड के दर्जनों बिब्यानगो के बीच ट्राइ साइकिल बितरण किया। वीडियो बिभु विबेक ने बताया कि दस लोगों के बीच ट्राइसाइकिल दी गई। अपहर पंचायत के राजेश राय,कोरेया के फिरोज साह, राजा कुमार, कटसा के अवधेश कुमार ठाकुर, अमनौर हरनारायण के बिक्की प्रसाद, धनेश्वर राम, कटसा के बीरबल राय, कोरेया के सोनू कुमार भगत, नीरज भक्त शामिल है। इन्होंने कहा साइकिल पाकर सभी लोग अत्यंत प्रसन्न थे, दिब्यनगता के कारण वे कहि जा नही सकते थे, अब स्वतंत्र रूप से कही आ जा सकते है, साइकिल लेकर स्वयं सभी चलाकर रवाना हुए।इस दौरान उप प्रमुख विवेकानन्द राय, जीपीएस बीरेन्द्र सिंह, बीडीसी संतोष कुमार गुप्ता, विकास मित्र शैलेश राम, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास