राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र सिसवां खुर्द गांव में ठगी करने पहुंचे गिरोह दो ठग पकड़े गए जबकि दो फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सिसवां खुर्द गांव में एक बाइक एवं ट्रैक्टर से चार ठग विजय सिंह के दरवाजे पर पहुंचे और सीधे घर के आंगन में चले गए जहां विजय सिंह की पत्नी आराम कर रही थी। वहां पहुंचने के बाद ठगों ने बताया कि आपका नाम बीपीएल सूची में आ गया है। हम लोग ब्लॉक से आए हैं आपका बीपीएल कार्ड बनेगा। एक फोटो खींचना है। उनके झांसे में आकर उन्होंने कहा कि ठीक है खींच लीजिए। तब एक ठग ने समझाया कि आपके गले में सोने की जो चेन है। उसे निकाल दीजिए नही तो आपका बीपीएल कार्ड नही बनेगा। इस पर विजय सिंह की पत्नी ने चेन निकाल कर बगल में डेस्क पर रख दिया। उसके बाद एक ठग ने कहा कि आपका आधार कार्ड भी लगेगा लेकर आइये। जब वह आधार कार्ड खोजने के बाद लेकर पहुंची तो देखा कि तीनों गायब हैं। वह शोर मचाते हुए बाहर निकल कर देखी तो तीनों एक बाइक पर सवार होकरभाग रहे थे। जिन्हें देख कर परिजनों समेत मुहल्ले के युवकों ने भी बाइक से पीछा किया तो वे बसडीला के समीप हत्थे चढ़ गए जिनमें से दो को लोगों ने पकड़ लिया। जबकि एक बाइक लेकर फरार हो गया। उधर एक ठग ट्रैक्टर को लेकर आराम से फरार हो गया। ग्रामीणों ने पकड़े गए दो युवकों को दाउदपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। ठगी के सम्बंध में थाने में एक आवेदन भी दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा