राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के श्री नंदन पथ स्थित पूर्व विधायक स्व यदुवंसी राय के आवास पर राजद का 25 वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष सुनील राय के अध्यक्षता में मनाया गया। उक्त अवशर पर मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय एवं जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से पार्टी के निर्देशानुसार वृक्षारोपण रोपणकिया गया। मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सोशल इंजीनियरिंग का ही नतीजा है कि आज बिहार में 74 सीट वाली भाजपा 40 सिट वाले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाई है। आज के दिन राजद के कर्मठ सिपाही ये संकल्प लेते हैं कि पार्टी के मुखय एजेंडे सामाजिक न्याय की लड़ाई को और धारदार बनाने का काम करेंगे। जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के कार्यकर्ता पूरी मजबूती से नीतीश सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि बिहार की डबल इंजन वाली सरकार ने राज्य में शिक्षा स्वास्थ्य रोज़गार को चौपट कर के रख दिया है। नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार अपराध एवं महंगाई से जनता त्रस्त है। पार्टी के स्थापना दिवस मनाने के बाद नेताओं ने पूर्व मंत्री एवं दलित नेता स्व रामबिलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाया। उक्त अवसर पर पूर्व उप जीप उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, जिलानी मोबिन, शिक्षाविद विक्की आनंद सागर नौशेरवाँ, सुधांशु रंजन, चंद्रावती यादव, सुमित्रा चौरसिया, लक्ष्मण राम, सोनू यादव, अनिल यादव, सुपेन्द्र चौधरी, कन्हैया पहलवान, राजेश्वर यादव, हरेराम यादव, राजेश यादव, विजय मिश्रा, जेपी यादव, मिथलेश राय मुखिया, मनोहर यादव आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा