संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम संजय कुमार ठाकुर द्वारा मंगलवार को बनियापुर प्रखण्ड के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पदाधिकारी द्वारा मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र पैगम्बरपुर और कन्या मध्य विद्यालय बनियापुर की जांच की गई। दोनों ही विद्यालयों में चावल बितरण की अद्यतन स्थिति की जांच कर पंजी और स्टॉक का भी मिलान किया गया। पदाधिकारी द्वारा गत जनवरी से जून तक के चावल वितरण को लेकर संबंधित एचएम से जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिया गया।वही जिन बच्चों के बीच चावल का बितरण कर दिया गया है। वैसे बच्चों को अबिलम्ब एमडीएम राशि भेजने को लेकर विभागीय स्तर पर जारी निर्देशों को पालन करने की बात कही। मौके पर डीडीओ सह कन्या मध्य विद्यालय के एचएम जलालुदीन और पैगम्बरपुर के एचएम नाजिर हुसैन सहित सभी संबंधित शिक्षक उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव