- बीएचएम की पहल पर मामला हुआ शांत
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखण्ड के छित्रवलिया गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीकाकरण केन्द्रीय पर कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों द्वारा हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों पर कार्यपालक सहायक विकास कुमार के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। वहीं बीएचएम राजू कुमार के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हो सका। बताया गया है कि टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ टीकाकरण केन्द्र पर उमड़ गयी। जबकि की यहां मात्र 100 लोगों के लिए वैक्सीन भेजी गयी थी। बताया गया है कि वैक्सीन की आपूर्ति जिला मुख्यालय से मांग के अनुरूप नहीं होने के चलते आये दिन टीकाकरण केन्द्रों पर हंगामा हो रहा है। गुरुवार को छित्रवलिया में टीका नहीं लगने से नाराज लोगों ने हंगामा, नारेबाजी व कार्यपालक सहायक के साथ दुर्व्यवहार किया। बाद में बीएचएम राजू कुमार के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हो सका। श्री कुमार ने लोगों को बताया कि सभी लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जायेगा। इसके लिए धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा