- एकमा थाना के पु०अ०नि० के साथ ही स०अ०नि० भी हुए निलंबित
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। रायपुर बिन्दालाल निवासी संतोषी देवी पति- अजय साहू पिता- साधु साह सा०- रामपुर बिन्दालाल के साथ 05 जुलाई को चल रहे नाली के पानी बहाव विवाद के विवाद को लेकर जानकी देवी पति- स्व० महेश प्रसाद सा०- रामपुर विन्दालाल थाना- एकमा जिला सारण अपने रिस्तेदार प्रमोद कुमार पिता- सुदर्शन प्रसाद सा०- बंगरा के बाडी थाना- सिसवन जिला सिवान के साथ एकमा थाना आयी थीं। थाना में उपस्थित स०अ०नि० तरूण कुमार द्वारा विवादित मामले के संबंध में पूछ – ताछ करने के क्रम में थाना पर आये आगन्तुक प्रमोद कुमार के साथ दुर्व्यवहार के साथ पेश आये जो पुलिस आचरण के प्रतिकूल तथा पुलिस की गरिमा के विरूद्ध है। पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में तत्क्षण संज्ञान लेते हुए आगन्तुक प्रमोद कुमार के मोबाईल पर सम्पर्क कर प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं उनकी समस्या का जायजा लिया गया तत्पश्चात् आगन्तुक प्रमोद कुमार से थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी से बात कराने हेतु बोलने पर थाना में उपस्थित पु०अ०नि० शुभनारायण तिवारी को फोन दिया गया। पु०अ०नि० शुभनारायण तिवारी द्वारा फोन पर अच्छे से RESPONSE नहीं दिया गया। थाना में पदस्थापित दोनों पदाधिकारी द्वारा थाना पर आये आगन्तुक से इस प्रकार का व्यवहार/ आचरण तथा कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही/ अनुशासनहीनता के लिए पु०अ०नि० शुभनारायण तिवारी एवं स०अ०नि० तरूण कुमार एकमा थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस केन्द्र, सारण वापस कर दिया गया है। उक्त लापरवाही के मद्देनजर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को सख्त आदेश दिया गया है कि थाना आने वाले आगंतुकों/ शिकायतकर्ताओं/ परिवादियों से इस तरह के आचरण करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। पुलिस विभाग का प्रत्येक पदाधिकारी/ कर्मी द्वारा कड़ी मेहनत से आमजन की सेवा की जा रही है परंतु इस प्रकार के कुछेक कृत्यों से विभाग की छवि धूमिल होती है तथा आमजन में पुलिस के प्रति अविश्वास एवं रोष उत्पन्न होती है। अतः पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करें, गैर जिम्मेदार आचरण एवं अशोभनीय कार्य नहीं करें इस सम्बंध में सभी को निर्देशित किया गया है। आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी द्वारा इस तरह के व्यवहार/ अनुचित कार्य करने में संलिप्त रहने संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना/ साक्ष्य हो तो उसका ऑडियो या वीडियो बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक, सारण को भेजे, ताकि ऐसे मामलो में संलिप्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रतर कठोर विधिसम्मत् कार्रवाई की जा सकें। सारण पुलिस संवेदनशीलता के साथ आम जनता की सेवा हेतु कृत संकल्पित है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा