राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जून माह के अंतिम सप्ताह में स्थानांतरित हुए जिला स्तरीय पदाधिकारियों की विदाई समारोह का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा काल के दौरान स्थानांतरण एवं पदस्थापन एक सामान्य प्रक्रिया है। परन्तु जहाँ भी सेवा का अवसर मिले एक पदाधिकारी को अपनी सम्पूर्ण उर्जा का उपयोग करते हुए अपना शत्-प्रतिशत योगदान करना चाहिए ताकि राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे। पदाधिकारी आम-जन के प्रति खासकर जरुरत मंदों के प्रति संवेदनषील रहें तभी सेवा में आने का वास्तविक औचित्य साबित होगा। जिलाधिकारी ने स्थानांतरित सभी पदाधिकारियों के स्वस्थ जीवन की कामना के साथ अगले स्थान पर सफलतापूर्वक कार्य करने की शुभकामना दी। जिलाधिकारी के द्वारा पुष्पगुछ, शॉल और मोमेंटो देकर सभी स्थानांतरित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
सारण जिला से भरत भूषण प्रसाद, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच, अरुण कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, शिव रंजन, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, सोनपुर, सरिता कुमारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, राजेश राम, वरीय कोषागार पदाधिकारी, राकेश कुमार पंकज, जिला लेखा पदाधिकारी, वंदना पाण्डेय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस एवं मधुसुदन चतुर्वेदी, खान निरीक्षक का स्थानांतरण किया गया है। इस अवसर पर सभाकक्ष में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रजनीष कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, सभी वरीय उप समाहत्र्ता सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव