राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक जागरुकता समिति, सारण, छपरा के द्वारा बताया गया कि जिला विधिक जागरुकता समिति, सारण छपरा के तत्वाधान में दिनांक 10 जुलाई शनिवार को 10:30 बजे पूर्वाह्न में ‘’सूचना अधिनियम तथा नागरिक मौलिक कर्तव्यों के विषय पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम” हेतु एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन मौना पंचायत भवन, वार्ड नं0-34, छपरा में किया गया है जिसके सफल संचालन हेतु मीना सिंह, पैनल अधिवक्ता, जि0 वि0 से0 प्रा0,सारण एवं वकिल अंसारी, पारा विधिक स्वंयसेवक, जि0 वि0 से0 प्रा0 सारण को प्रतिनियुक्त किया गया है। वही दूसरा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिसका विषय NALSA पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम (बाल हितैषी कानूनी सेवाएं व बच्चे और उनकी सुरक्षा) रखा गया है। जो चन्द दीप मध्य विद्यालय दहियावाँ, छपरा में किया गया है जिसके सफल संचालन हेतु श्रीमती मुन्नी कुमारी, पैनल अधिवक्ता, जि0वि0से0प्रा0,सारण एव मुकेश कुमार श्रीवास्तव, पारा विधिक स्वंयसेवक, जि0वि0से0प्रा0 सारण को प्रतिनियुक्त किया गया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि