राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक जागरुकता समिति, सारण, छपरा के द्वारा बताया गया कि जिला विधिक जागरुकता समिति, सारण छपरा के तत्वाधान में दिनांक 10 जुलाई शनिवार को 10:30 बजे पूर्वाह्न में ‘’सूचना अधिनियम तथा नागरिक मौलिक कर्तव्यों के विषय पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम” हेतु एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन मौना पंचायत भवन, वार्ड नं0-34, छपरा में किया गया है जिसके सफल संचालन हेतु मीना सिंह, पैनल अधिवक्ता, जि0 वि0 से0 प्रा0,सारण एवं वकिल अंसारी, पारा विधिक स्वंयसेवक, जि0 वि0 से0 प्रा0 सारण को प्रतिनियुक्त किया गया है। वही दूसरा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिसका विषय NALSA पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम (बाल हितैषी कानूनी सेवाएं व बच्चे और उनकी सुरक्षा) रखा गया है। जो चन्द दीप मध्य विद्यालय दहियावाँ, छपरा में किया गया है जिसके सफल संचालन हेतु श्रीमती मुन्नी कुमारी, पैनल अधिवक्ता, जि0वि0से0प्रा0,सारण एव मुकेश कुमार श्रीवास्तव, पारा विधिक स्वंयसेवक, जि0वि0से0प्रा0 सारण को प्रतिनियुक्त किया गया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव