संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर में सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे पुत्र को देखने दौड़े वृद्धि के उसी गाड़ी से ठोकर लगने से मौत हो गई मामला छपरा सत्तरघाट मुख्य पथ एसएच 90 का है जहां सड़क किनारे स्थित घर के पास ही यह घटना घटी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अचितपुर निवासी हरेराम कुमार साइकिल से बाजार जा रहा था इसी बीच मसरख से छपरा की ओर जा रही एक लाल रंग की मारुति कार ने उसे ठोकर मार दिया जिसमें वह बाल-बाल बचे एवं वहीं पास में दरवाजे पर बैठे उनके पिता उनको देखने के लिए दौड़े इतने में उसी गाड़ी ने उनके पिता को भी टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक 66 वर्षीय मुसाफिर राय हैं जो अपने पुत्र को दुर्घटनाग्रस्त होते देख अपने दरवाजे से दौड़े उसी समय उसी गाड़ी ने उनको भी टक्कर मार दिया घायल अवस्था में पड़े मुसाफिर राय को ग्रामीणों ने इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक ही घर में पुत्र और पिता दोनों दुर्घटनाग्रस्त होने और पिता की मौत होने के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई एवं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था वहीं इस घटना में बाल-बाल बचे युवक अपने आप को कोस रहा था कि उसे देखने के चक्कर में पिता की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया एवं आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव