राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। दरियापुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर में परिवार नियोजन पखवाड़ा हेतु आशा कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण एवं परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। परिवार नियोजन पखवाड़ा उन्मुखीकरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा सभी आशा सदस्यों को दिया गया। उन्मुखीकरण में अस्थायी परिवार नियोजन के विधि पर ध्यान केंद्रित करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन दिया गया। इस उन्मुखीकरण का संचालन प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ध्रुप मेहरा एवं केअर इंडिया के प्रखंड प्रबन्धक शशांक शेखर के द्वारा किया गया । इस बैठक में डॉ नीरज तिवारी केअर इंडिया के केअर वैक्सीनशन कॉर्डिनेटर पवन कुमार, रविन्द्र कुमार मौजूद थे। बैठक के पाश्चात परिवार एफ.पी. मेला का आयोजन भी किया गया जिसमें योग्य दम्पति महिलाओं को अस्थायी साधन व नई ब्याहता को नई पहल किट भी दिया गया। इसके अलावे सभी आशा कार्यकर्ताओं को छाया, निरोध, इमरजेंसी पिल्स एवं नई पहल किट वितरित किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी