पटना: बिहार में जमीन के राजस्व नक्शा की होम डिलीवरी इसी हफ्ते शुरू हो जाएगी। इसी के साथ बिहार ऐसा करनेवाला देश का पहला राज्य होगा। नक्शों की डिलीवरी के लिए डाक विभाग और बैंक के साथ बिहार सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किया जा चुका है। सिक्यूरिटी ऑडिट भी हो चुकी है। भुगतान के लिए बैंक अलग से कोई शुल्क नहीं लेने पर सहमत हो गए हैं। सभी प्रमुख बैंक इस सुविधा से जुड़े हुए हैं। अभी लोगों को नक्शा के लिए गुलजारबाग सर्वेक्षण कार्यालय जाना होता है। शुक्रवार को भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जय सिंह ने गुलजारबाग स्थित सर्वेक्षण कार्यालय जाकर राजस्व मौजों की होम डिलीवरी की तैयारियों का जायजा लिया। कहा कि डाक विभाग द्वारा नक्शों की डिलीवरी में स्पीड पोस्ट सेवा की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए आवश्यक पांच लाख बार कोड का आवंटन डाक विभाग द्वारा किया जा चुका है।
हर कंटेनर पर बार कोड जेनेरेटेड स्टिकर लगाया जाना है। सुरक्षा के लिहाज से नक्शों को कंटेनर में रखकर रैयतों को उपलब्ध कराया जाना है। डाक चार्ज नक्शे के वजन के मुताबिक देय होगा। एक कंटेनर की कीमत 35 रुपये निर्धारित की गई है और एक कंटेनर में अधिकतम पांच नक्शों को पैक किया जा सकता है। तीन नक्शा समेत कंटेनर का डाक शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है जबकि तीन से ज्यादा नक्शे का डाक शुल्क 150 रुपया तय किया गया है। बिहार सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग द्वारा कंटेनर की खरीद भी की जा चुकी है।
नक्शे की ऑनलाइन डिलीवरी के लिए सबसे पहले भू-अभिलेख और परिमाप निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर सॉफ्टवेयर को क्लिक करना होगा। पेज पर रैयत को जिला, राजस्व थाना एवं मौजा सेलेक्ट करने का आॅप्शन आएगा। संबंधित सेलेक्शन के अनुरूप उस गांव का नक्शा एक या एक से अधिक शीट में दिखाई देगा। एक बार में अधिकतम पांच शीट सेलेक्ट किया जा सकता है। जो भी शुल्क शीट, संख्या और वजन के मुताबिक निर्धारित है, वह साइट पर दिख जाएगा। पेमेंट गेटवे में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं यूपीआई से भुगतान की सुविधा दी गई है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजन का हुआ आयोजन
पटना के हल्दी इवेंट के तरफ़ से नवरात्रि डांडिया में देवराज मुन्ना की धमाकेदार प्रस्तुति