राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। सारन जिले में दलितों पर दबंगों द्वारा अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रही है जहां सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार को रोकथाम या यूं कहें कि अत्याचारों की संख्या को कम करने के लिए अपने अस्तर से हर संभव प्रयास कर रही है फिर भी अत्याचार का ग्राफ जिले से कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नगरा प्रखंड के नगरा ओपी थाना क्षेत्र के आर्वा गांव का बताया जा रहा है जहां छबीला मांझी के पुत्र राजेश कुमार मांझी जो शौच के लिए विद्यालय के पीछे खाली मैदान में गए थे। शौच करने के बाद जैसे ही वापस घर को लौट रहे थे तब तक नगरा पंचायत के मुरार छपरा गांव निवासी महेश सिंह के साथ उनके दो पुत्र शशि रंजन कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह तथा रंजीत कुमार कश्यप एवं अन्य दबंगों ने राजेश कुमार मांझी का हाथ पकड़ उसके साथ गाली गलौज पर उतर आए एवं बंदूक दिखाकर उसको मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहीं युवक के चिल्लाने के कारण उक्त स्थल पर आस-पड़ोस के लोगों के पहुंचने पर घायल को आनन-फानन में नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी चिकित्सीय उपचार चल रही है। दबंगों ने बंदूक दिखाते हुए युवक को धमकाया कि यदि तुम यह मामला थाने में लेकर जाएगा तो हम लोग तुम्हें जान से मार देंगे फिर भी युवक डरे सहमे नगरा ओपी थाने में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं नगरा ओपी थानाध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने युवक के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव