अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। मिश्रवलिया मे मांझी विधानसभा क्षेत्र का पहला डिजिटल लाइब्रेरी पूर्वी धुन के महान सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र की स्मृति में स्थापित होगा। उक्त बातें मांझी विधानसभा के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने जलालपुर मिश्रवलिया में कही। वे पंडित महेंद्र मिश्र के नाम पर संचालित किए जाने वाले लाइब्रेरी का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का निर्माण करना एक सभ्य व स्वच्छ समाज का निर्माण करना है। पं महेंद्र मिश्र की जन्म स्थली मे उनके नाम पर शीघ्र ही भव्य डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। इसका शिलान्यास व उद्घाटन वे स्वयं करेंगे। उन्होने कहा कि विधायक बनने के बाद वे पहले लाईब्रेरी का उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने लाइब्रेरी स्थापित करने वाले युवाओं शैलेंद्र साधु तथा उनकी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में उन्होंने 40 गणमान्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। स्वागत गीत राम जानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद मिश्र व तबला वादन प्रसिद्ध गायक चंदन सिंह मिंटू ने किया की। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन प्रवीण त्रिपाठी ने किया। मौके पर राधेश्याम गुप्ता, रविंद्र मिश्रा, मोहन बाबा, शिबू मिश्रा चंदन त्रिपाठी, सुमन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अभिषेक मिश्रा भीम, श्रवण कुमार, बाला कुमार मिश्रा, अजय मिश्रा, विनय मिश्रा, राजा अमन मिश्रा, विजय बाबा, कामरेड राधेश्याम मिश्रा सहित कई अन्य भी थें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव