तबिलिसी, (एजेंसी)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को जॉर्जिया के एक प्रसिद्ध पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। जॉर्जिया के दो दिवसीय दौरे पर आए जयशंकर ने देश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा तबिलिसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारत के विदेश मंत्री ने 17वीं सदी की सेंट क्वीन केतेवन के अवशेष जॉर्जिया की सरकार और वहां के लोगों को सौंपे। गौरतलब है कि जॉर्जिया पूर्वी यूरोप और पश्चिमी एशिया के बीच स्थित रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण देश है। महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जयशंकर ने एक ट्वीट किया, जॉर्जिया के विदेश मंत्री डी जल्कालियानि के साथ मिलकर तबिलिसी के एक प्रसिद्ध पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ यह यादगार दौरा समाप्त हुआ।


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व