पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखण्ड के चांदकुदरिया एवं दुरगौली पंचायत में कुल 12 रिक्ति के विरुद्ध 4 सीट पर ही नियोजन हो पाया। 8सीट खाली रह गए। राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में प्रशासन की चाक चौबंद इंतजाम के बीच नियोजन प्रक्रिया बीडीओ मशरक मनोज कुमार एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी के देख रेख में हुई। बीडीओ मनोज कुमार ने नियोजन प्रक्रिया शुरू होने से पहले नियोजन टीम में शामिल सीआरसीसी रहमत अली मंसूरी, पिंटू रंजन, पंचायत सचिव एवं नियोजन में लगे शिक्षकों, विद्यालय प्रधानध्यापक अरुण कुमार बरनवाल के संग बैठक कर पारदर्शी एवं विभागीय नियम के आलोक में पूरी प्रक्रिया संपन्न कराने की बात कही । अभ्यर्थियों के लिए उद्घोषणा, प्रमाणपत्रों की जांच बारीकी से करने एवं नियोजन कार्रवाई पूर्ण होने तक कि गतिविधि कैमरे की नजर बीडीओ के निर्देश पर हुआ। मौके पर जिला नीलाम पदाधिकारी सह मशरक प्रभारी कमलाकांत त्रिवेदी भी घण्टो बैठ शांतिपूर्ण नियोजन संपन्न कराया। चाँदकुदरिया पंचायत में कुल 9 उर्दू शिक्षकों की रिक्ति को लेकर 60 आवेदन आए थे। किंतु उर्दू अनारक्षित के तीन सीट के लिए तीन उम्मीदवार की काउंसलिंग हुई अन्य सीट के लिए एक भी अभ्यर्थी नही पहुँचे। वही एक सीट विकलांग के लिए आवेदन नही होने के कारण रिक्त रह गया। दुरगौली पंचायत में तीन रिक्ति को लेकर महज ईबीसी के एक सीट के लिए 5 आवेदन में 5 वे क्रमांक के अभ्यार्थी की ही उपस्थिति के बाद नियोजन हुआ। जबकि दो पद के लिए एक भी अभ्यार्थी नही पहुँचे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी