राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखण्ड के जलाल बसंत पंचायत के जलाल बसंत गांव के एक बच्ची की मौत स्नान करने के दौरान गंडकी नदी मे डुबने से मौत हो गई।काफी खोजबीन पर 24 घण्टे बाद शव बरामद हुआ। मृत्तिका की पहचान जलाल बसंत गांव निवासी अखिलेश माँझी के 12 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मृत्तिका नेहा अपने परिजनो के साथ गाँव के समीप गंडकी नदी मे स्नान करने गई थी। तभी उसी पैर बने स्नान घाट से फिसल गया और वो गहरी पानी मे जा डुबी रविवार को काफी खोजबीन किया गया। लेकिन उसका पता नही चल सका। सोमवार को जलाल बसन्त से काफी दूर रहिमापुर गाँव के समीप उसकी शव मिला शव अवतारनगर की पुलिस ने ले गयी और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की मिलने की खबर सुन ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम