संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सात निश्चय योजना के लंबित कार्यो को समय से पूर्ण करने के साथ साथ, आवास योजना एवं अन्य सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुँचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिये टीकाकरण के लक्ष्य को शत- प्रतिशत पूर्ण करने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उक्त बातें बनियापुर के नव पदस्थापित बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने सोमवार को योगदान के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।इस दौरान जनप्रतिनिधियों एक गणमान्य लोगों द्वारा नव पदस्थापित बीडीओ को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया।वही स्थानांतरित बीडीओ सुदामा प्रसाद के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। योगदान के उपरांत प्रखण्ड कर्मचारियों के साथ बीडीओ ने प्रखण्ड कार्यालय ,मनरेगा भवन सहित कई अन्य कार्यालयों का जायजा लिया।साथ ही प्रखंड के भौगोलिक स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की।आगामी अगस्त-सितंबर महीने में संभावित त्रिस्तरीय पंचायत को शांतिपूर्ण,स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में संपन्न करना नए बीडीओ के लिये चुनौती होंगी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव