राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा जीआरपी ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है जब उसने गुप्त सूचना के आधार पर दो कुख्यात अंतर राजीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 05116 डाउन आनंद विहार छपरा एक्सप्रेस से अंतरराज्यीय गिरोह के अपराधी अपराध करने की योजना के तहत छपरा आ रहे हैं प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रेल थाना अध्यक्ष छपरा तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी उक्त गाड़ी के छपरा आने का इंतजार करने लगे करीब 13:20 पर गाड़ी छपरा रेलवे स्टेशन पर आई और पुलिस ने ट्रेन की तलाशी लेना शुरू किया। पुलिस बल को देखकर इस ट्रेन से दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे जिसकी गतिविधि संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस द्वारा उन्हें घेर कर पकड़ लिया गया पकड़े गए अभियुक्तों के नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अनमोल कुमार उम्र 23 वर्ष पेशर उमा शंकर दास साकिन बिजरानी थाना सदर जिला वैशाली एवं मंगल सिंह उम्र 30 वर्ष पेसर नारायण सिंह साकिन बलरामपुर थाना निगोही जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बतलाया अभियुक्तों ने अपना अपना दोष स्वीकार कर लिया यह अभियुक्त रेल के सक्रिय अपराधी रहे हैं तथा इनका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास पाया गया है इनके पास से एक देसी कट्टा, पेचकस और लोहे का दबिया एक, मोबाइल चार विदेशी, शराब 180ml जीआरपी पुलिस ने बरामद किया है इन शातिर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार रेल थानाध्यक्ष छपरा ,सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहायक अवर निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, कौशल रजक, विमला कुमारी, तथा जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की सक्रिय भूमिका रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा