चेतन परसा के सड़क के किनारे झाड़ी में मिला एक जख्मी युवक
परसा (सारण)। थाना क्षेत्र के चेतन परसा के समीप सड़क किनारे 30 वार्षिक जख्मी युवक को देखते ही गामीणों में सनसनी फैल गई।स्थानीय लोगों तत्काल सूचना पुलिस को दी।पुलिस को सूचना मिलते ही घटना पर पहुँच कर जख्मी युवक को उठा कर उपचार के लिए पीएचसी परसा लाया।जहा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया।युवक की पहचान लालगंज थानाक्षेत्र के बलहा बसंत गांव निवासी रामदयाल सहनी के पुत्र रंजीत सहनी के रूप में हुई हैं। उसके माथे के ऊपर तथा बाय हाथ की हथेली पर दो जख्म तेज हथियार से शरीर पर कटा का निशान है। उसकी पहचान परसादी से आए उसके फुफेरे भाई उमाशंकर सहनी ने की तथा पहचान के बाद बेहतर इलाज के लिए चौकीदार के साथ पीएमसीएच रेफर किया गया।युवक कहा से आया तथा किसने उसे मारपीट कर अधमरा कर फेंक दिया इस सभी मुद्दों पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि युवक जिस पोशाक में जहां फेका हुआ था उसे देखकर व उसके आचरण से संदेहास्पद मालूम पड़ रहा है फिर भी पुलिस घटना को लेकर जांच में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी