पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक के मदारपुर गांव के एक शख्स की महाराष्ट्र के मुम्बई में मौत हो गई। मृतक का शव मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर पंचायत के धवरी गोपाल स्थित घर पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मशरक थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर पंचायत के धवरी गोपाल गांव के स्व. नगनारायण साह के 45 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार साह बताया जाता है। जो मुंबई में प्राइवेट कम्पनी में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि सरोज को सीने में दर्द की शिकायत हुआ। तो उसका भाई स्वामीनाथ साह तो उसके साथ काम करता है जो सरोज को अस्पताल ले गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक को दो लड़का एक लड़की है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी