पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के तख्त नरकटिया टोला गांव में पूरी रात बिजली आपूर्ति बंद रखने पर उपभोक्ताओं को हुई परेशानी को देखते हुए बिजली विभाग ने बाधा उत्पन्न करने वाले पर थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें बाधा उत्पन्न करने वाले युवक पर जुर्माना लगाया गया। मामले में कनीय विद्युत अभियंता मशरक विक्रम कुमार ने बताया कि बुधवार की रात एस एच-90 के किनारे अवस्थित तख्त नरकटिया टोला गांव में अनियंत्रित ट्रक ने बिजली पोल में टक्कर मार फरार हो गया जिससे 30 घरों और एक मोबाइल टावर की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गयी साथ ही आधा दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। मौके पर बिजली मिस्त्री के द्वारा मौके पर मरम्मत करने को पहुंचा गया पर डल्लू सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह और मंजूर आलम पिता स्व आजादी मियां दोनों गांव तख्त टोला के द्वारा बिजली मिस्त्री के साथ गाली गलौज करते हुए बिजली आपूर्ति चालू नही करने दी गई।साथ ही आधा दर्जन लोगों के साथ डुमरसन मशरक एस एच-90 को जाम कर दी गई। जिससे थाना पुलिस को सूचना देकर पुलिस बल की मदद से उक्त ट्रांसफॉर्मर की बिजली आपूर्ति बंद कर और गांवों की बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई वही उक्त ट्रांसफॉर्मर से 30 उपभोक्ताओं और एक मोबाइल टावर की बिजली आपूर्ति रात भर बंद रही। जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 58 हजार रुपए की क्षति हुई। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी