पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सीएचसी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ हुआ। सीएचसी में आयोजित समारोह में प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने शिशु को ओआरएस घोल पिला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस मौके पर प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने कहा कि डायरिया से होने वाली ज्यादातर मौतें गर्मी और बारिश के सीजन में होती हैं। इसे रोकने के लिए आशा कार्यकर्ता गांवों में जाकर ओआरएस पैकेट और जिंक टैबलेट का वितरण करेंगी। दस्त नियंत्रण पखवारा 15 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगा। बताया कि सीएचसी पर ओआरएस एवं जिंक कॉर्नर बनाया गया है, जहां से किसी भी समय ओआरएस और जिंक टैबलेट लिया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ता को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। कहा कि विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों आदि पर भी बच्चों को हाथ धुलने के तरीके और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया जाए।पांच वर्ष से छोटे बच्चों के अभिभावकों को डायरिया की रोकथाम की जानकारी दी जाएगी।वही आशा कार्यकर्ता माईक्रोप्लान बनाकर बच्चों को चिन्हित करेंगी और उनके घर ओआरएस के पैकेट देकर उनके प्रयोग की जानकारी देंगी। सामान्य डायरिया के इलाज के साथ गंभीर डायरिया रोगियों को आशा कार्यकर्ता सीएचसी भेजेंगी।इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, बीसीएम लव कुश कुमार,बीएमसी कुमुद रंजन उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी