राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। अंचल कार्यालय में नव पदस्थापित सीओ जावेद आलम ने गुरुवार को अंचल कार्यालय में योगदान कर लिया। इस दौरान अंचल कार्यालय में एक बैठक कर सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया।इसके पश्चात कार्यालय में लंबित कार्यों की जानकारी लिया। अंचलाधिकारी ने कहा कि अंचल संबंधी कार्यों के अलावे जमीन संबंधी लंबित मामले तथा विवादों का निपटारा जल्द किया जाएगा तथा नियमों का पालन करते हुए मोटेशन व राजस्व वसूली तथा अतिक्रमण मुक्त सहित अन्य विवादों का निपटारा, अंचल स्तर से निष्कासित होने वाले मामलों का निष्पादन करना मेरी प्राथमिकता होगी। श्री आलम इससे पूर्व नवादा जिले के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। योगदान के दौरान सीआई ब्रिज बिहारी सिंह राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सत्येंद्र कुमार विकास कुमार राकेश कुमार सिंह नाजिर अनिल कुमार प्रधान लिपिक संजय कुमार संजीव कुमार व अंचल कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी