रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार प्रदेश राजद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर सारण जिला राजद की बैठक श्री नंदन पथ स्थित पूर्व विधायक स्व यदुवंशी राय के आवास पर जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय के अध्यक्षता में हुई। जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि उक्त बैठक में बढ़ते महंगाई के खिलाफ केंद्र व बिहार सरकार के विरुद्ध आगामी 18 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालय एवं 19 जुलाई को जिला मुख्यालय पर रसोई गैस सिलेंडर, साइकिल एवं बैल गाड़ी के साथ रोषपूर्ण हल्ला बोल प्रदर्शन को सफल बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित परसा विधायक छोटेलाल राय मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय एकमा विधायक श्रीकांत यादव बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह एवं गरखा विधायक सुरेंद्र राम ने म संयुक्त रूप से कहा कि पूरे देश की जनता बढ़ती महंगाई से छटपटा रही है और केंद्र व राज्य की एनडीए हुकूमत आम जनता की जेबों पर डाका डाल कुछ मुट्ठीभर अपने पूंजीपति मित्रों की तिजोरी भरने में लगी है। जनसंख्या नियंत्रण क़ानून से जरूरी है बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण करना। राजद के एक एक सिपाही जनहित के मुद्दे पर एनडीए सरकार से आर पार की लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे। राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने नारा दिया था कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार जो छलावा एवं झूठ साबित हुई। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष के अलावे पूर्व जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन प्रधान महासचिव मुखलाल महतो डॉ प्रीतम यादव सागर नौशेरवां उर्मिला यादव लक्ष्मण राम चंद्रावती यादव अब्दुल कयूम अंसारी मिथलेश राय मुखिया गुड्डू यादव दीपक यादव उपेंद्र राय नंदन यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा