बीजिंग, (एजेंसी)। चीन के साइबर निगरानीकर्ता ने शुक्रवार को वाहन सेवा प्रदाता कंपनी ‘दीदी’ की साइबर सुरक्षा की मौके पर जाकर जांच करने की घोषणा की। यह कदम कंपनी की ग्राहकों की सूचना को सहेजने को लेकर हुई आलोचना के बाद उठाया गया है जिसकी वजह से कंपनी के न्यूयॉर्क के स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। नियामक द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जांच करने की मंशा जताने के दो हफ्ते बाद निरीक्षण किया गया। यह कदम दीदी के न्यूयॉर्क शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने और 4.4 अरब डॉलर जुटाने के कई दिन बाद उठाया गया है। चीन के साइबर सुरक्षा प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक जन सुरक्षा मंत्रालय, प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय, परिवहन मंत्रालय, राज्य कर प्रशासन और और राज्य बाजार नियामक सहित चीन के अन्य सरकारी विभाग इस जांच में शामिल हैं। चीन के साइबर सुरक्षा प्रशासन ने मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दी है। इससे पहले दीदी को नए ग्राहकों को अपनी कंपनी से जोड़ने पर रोक लगाने का आदेश दिया गया था ताकि वह उपयोगकतार्ओं की सूचना को एकत्र करने और उसे संभालने की व्यवस्था में मूलभूत बदलाव कर सके।


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व