पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर शनिवार की अहले सुबह मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव के पास अनियंत्रित सीमेंट लदा ट्रक एपी 39 टीसी 7179 पानी भरें गढ़े में पलट गया। जिसमें ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त और उसमें लदा सीमेंट पानी में भीगने से बर्बाद हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना पुलिस पदाधिकारी वाल्मिकी प्रसाद यादव ने दुर्घटना का मुआयना किया और क्षतिग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक मशरक की तरफ से सिवान जा रहा था कि अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पानी भरे गढ़े में पलट गई। घटना में चालक खलासी बाल बाल बच गए वही घटनास्थल से सुरक्षित फरार हो गए हालांकि सुबह का समय होने से घटना में जान माल की कोई बड़ी हानि नहीं हुई पर ट्रक पलट कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले में पता चला कि ट्रक मुजफ्फरपुर का हैं और सीमेंट लोड कर सिवान जा रहा था। थाना पुलिस के द्वारा ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी