पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर शनिवार की अहले सुबह मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव के पास अनियंत्रित सीमेंट लदा ट्रक एपी 39 टीसी 7179 पानी भरें गढ़े में पलट गया। जिसमें ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त और उसमें लदा सीमेंट पानी में भीगने से बर्बाद हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना पुलिस पदाधिकारी वाल्मिकी प्रसाद यादव ने दुर्घटना का मुआयना किया और क्षतिग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक मशरक की तरफ से सिवान जा रहा था कि अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पानी भरे गढ़े में पलट गई। घटना में चालक खलासी बाल बाल बच गए वही घटनास्थल से सुरक्षित फरार हो गए हालांकि सुबह का समय होने से घटना में जान माल की कोई बड़ी हानि नहीं हुई पर ट्रक पलट कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले में पता चला कि ट्रक मुजफ्फरपुर का हैं और सीमेंट लोड कर सिवान जा रहा था। थाना पुलिस के द्वारा ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा