छपरा(सारण)। जिले में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से आम लोगों के बचाव को लेकर लॉकडाउन लागू किया गया था। इस बीच किसान खरीफ फसल के अंतर्गत आने वाले फसलों की बुआई को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी। लिहाजा जिला कृषि कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भी खरीफ फसल की बुआई समयबद्ध तरीके से करने को लेकर कार्य कर रहे थे। लॉकडाउन के कारण अनुदानित दर पर किसानों के घर बीज पहुंचाने को लेकर कृषि कर्मियों से साथ-साथ निबंधित बीज विक्रेताओं का भी सहयोग लिया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीज विक्रेताओं को पटना में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने सम्मानित किया है। जानकारी के अनुसार जिले के मढ़ौरा के मेसर्स मुन्ना लाल गुप्ता खाद-बीज भण्डार के संचालक विनोद कुमार गुप्ता को कृषि ने पटना के बामेति के सभागार में सम्मानित किया है। कृषि कार्यालय के पदाधिकारियों की माने तो जिले के कुल 4911 किसानों को 508.92 क्वी0 बीज का वितरण होम डिलीवरी के माध्यम से किया गया है, जिसमें श्री गुप्ता के द्वारा कार्य में अत्यधिक रुचि रखते हुए कोरोना काल मे ऑनलाइन आवेदन करने वाले मढ़ौरा, मशरक एवं पानापुर के किसानों के घर पर बीज पहुंचाया गया। इस अवसर पर सचिव, कृषि, बिहार, कृषि निदेशक, बिहार, पटना भी मौजूद थे। मे0 मुन्ना लाल गुप्ता खाद बीज भण्डार, के संचालक को जिला कृषि पदाधिकारी के के वर्मा एवं रजनीकान्त सिंह, कृषि समन्वयक सह योजना प्रभारी ने बधाई दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा