राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव के एक वार्ड सदस्य उम्मीदवार के पुत्र के साथ मारपीट व गाली गलौज कर सोने की सिकड़ी छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मुरलीपुर गांव निवासी रौशन कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि उनकी मां वार्ड का चुनाव लड़ने वाली है। जिसको लेकर संध्या समय गांव में चुनाव को लेकर बात करके आ रहा था। उसी समय जगलाल सहनी, विनोद सहनी, विवेक सहनी आये और बोले की कहां घूम रहा है। उसने बोला कि चुनाव आने वाला है और मेरी मां वार्ड का चुनाव लड़ने वाली है। इसी बात पर विनोद सहनी बोले कि तुम जानते नहीं हो कि मेरी मां वार्ड सदस्य है और उनके खिलाफ में तुम्हारी मां चुनाव लड़ेगी। तो उसने बोला कि कोई व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है। इसी बात पर वे लोग गाली-गलौज और हाथापाई करने लगे। इसी क्रम में गले से सोने की सिकड़ी झपट लिये तथा पॉकेट से नौ सौ रुपये निकाल लिये। हल्ला होने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए सभी लोग फरार हो गये। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम