राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के भटगाई पंचायत के वार्ड नंबर चार और छह में बारिश का पानी दो से ढाई फीट तक जमा हो गया है। जिस कारण लोगों का जीना बेहाल हो गया है। इन दोनों वार्ड के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। घर में पानी घुसने से घर के अंदर भी रहना मुश्किल हो गया है। ये सभी लोग लगभग एक माह से किसी तरह ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं। बरसात के समय मे ये खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। आवश्यक सामान लेने के लिए घर में जाना पड़ता है तो इनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मवेशियों के लिए चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में वार्ड नंबर चार के वार्ड सदस्य रंजू देवी तथा वार्ड नंबर छह के वार्ड सदस्य अभिमन्यु कुमार ने दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर से एक आवेदन तरैया अंचलाधिकारी को सौंपा है। वार्ड सदस्यों ने बताया कि अंचलाधिकारी तरैया को आवेदन दिए एक सप्ताह से अधिक हो गया। अभी तक कोई इन लोगों की सुधि लेने नहीं आया। ग्रामीणों ने मांग किया है की यथाशीघ्र संबंधित पदाधिकारी जांच करें और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाएं तथा इन लोगों को सरकारी सहायता उपलब्ध करवाएं। हस्ताक्षर करने वालों में मुख्य रूप से बबन राम, हरिलाल राम, बलीराम राम, दीप नारायण साह, शिव नारायण साह, फिरोज अली, मोहम्मद रिजवान समेत करीब पांच दर्जन ग्रामीणों का हस्ताक्षर शामिल है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम