पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सीएचसी में सोमवार को प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप की अध्यक्षता में कालाजार उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि उदय सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश समेत आधा दर्जन लोग मौजूद रहे। मौके पर प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि कालाजार उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए आप सभी सहयोग करें। यदि पंचायत में छिड़काव में कोई कठिनाई उत्पन्न होती है तों छिड़काव दल को आप सभी भरपूर मदद करें।सभी सम्मानित गण पंचायत में कालाजार उन्मूलन की सफलता के लिए गांवों में जागरूकता अभियान में मदद करेंगे और सभी घरों में कालाजार उन्मूलन अभियान को सफल बनाएंगे। प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने कहा कि कालाजार एक जानलेवा रोग है। इसके उन्मूलन के लिए सभी ग्रामीण बेडरूम, गोहाल आदि में डीडीटी का छिड़काव अवश्य कराएं। वही 15 दिनों से ज्यादा बुखार रहने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में अवश्य जांच कराएं। कालाजार की जांच तथा दवा दोनों सुविधा स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क प्रदान की जाती है।सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि कालाजार उन्मूलन में छिड़काव दल का सहयोग करें।जिले से आएं संजय कुमार पीसीआई कार्डिनेटर ने कहा कि कालाजार बालू मक्खी के काटने से होता है। दवा का छिड़काव बालू मक्खी को मारने के लिए किया जाता है। छिड़काव सभी घरों (सोने का कमरा, पूजा घर, रसोई आदि ) में, घरों के बरामदा और गौशाला में दीवारों पर जमीन से पूरी दिवाल पर तक कराएं। छिड़काव के बाद 3 महीने तक दीवार की लिपाई पुताई नहीं करवानी चाहिए, क्योंकि इससे दवा का असर समाप्त हो जाता है। कच्चे घरों, अंधेरे व नमी वाले स्थानों पर विशेष तौर पर छिड़काव कराया जाना आवश्यक है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा