बनियापुर(सारण)- प्रखण्ड के अमाव गांव में चल रहे पांच दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन बैदिक मंत्रोच्चार के बीच सोमवार को सम्पन्न हुआ।इस दौरान गायत्री यज्ञ समिति अमाव द्वारा देव पूजन का अनुष्ठान पूर्ण करते हुए महायज्ञ को पूर्णाहुति अर्पित की गई।जहाँ स्थानीय गांव सहित आसपास के इलाकों के सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों ने हवन पूजन में शामिल हो कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।जिसके बाद हरिद्वार से पधारे यज्ञ आचार्य धर्मेंद्र पांडेय जी महाराज एवं गायत्री परिवार के जिला संयोजक नंदजी महाराज के सानिध्य में यज्ञ समिति द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में हजारों लोग सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य-धान्य किये।समापन के अवसर पर मौजूद भाजपा नेता आंनद शंकर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यज्ञ का मुख्य उदेश्य आमजन में प्रेम,भाईचारा,शांति,सद्भावना और एक दूसरे के प्रति परस्पर सहयोग की भावना स्थापित करना है।साथ ही मन ने निर्मल विचार और हृदय में करुणा का भाव उतपन्न होने से यज्ञ का आयोजन पूर्णतः सफल माना जाता है।वही एमएलसी सच्चिदानंद राय ने भी यज्ञ स्थल पर पहुँच हवन-पूजन में शामिल हो यज्ञकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।साथ ही समाज मे प्रेम और भाईचारा को बढ़ावा देने में यज्ञ और पूजन अनुष्ठान को महत्वपूर्ण बताया।मौके पर मुख्य यजमान दिनेश सिंह,मिथलेश सिंह,पिन्टू सिंह,ई.विकास सिंह,बंटी सिंह,विवेक पांडेय,सुमित सिंह,बिटू सिंह,अरुण यादव,निरंजन यादव,रुद्राभिषेक,रबिस सिंह,प्रभास शंकर सहित यज्ञ समिति के सभी सदस्य शामिल थे।
गायत्री यज्ञ के आयोजन से धर्म नगरी में तब्दील हुआ अमाव गांव
प्रखण्ड मुख्याल से सटे अमाव गांव में 20-24 फरवरी तक गायत्री महायज्ञ के आयोजन से पांच दिनों तक पूरा गांव धर्म नगरी में तब्दील रहा।कलश यात्रा से लेकर यज्ञ के पूर्णाहुति तक श्रद्धालु भक्तो को किसी प्रकार की कठिनाई न हो को लेकर यज्ञ समिति के सभी सदस्य सक्रियता से जुटे रहे।साथ ही समिति सदस्यों द्वारा साफ-सफाई से लेकर लाइट-साउंड तक कि मुकमल व्यवस्था की गई थी।इस दौरान संगीतमय प्रवचन के साथ-साथ संतो के श्रीमुख से निकली भक्ति रसधरा से स्थानीय गांव के अलावे आसपास का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय वातावरण में परवर्तित हो गया।साथ ही प्रतिदिन के पूजन हवन और जयकारे से गांव का माहौल धार्मिक स्थल के रूप में तब्दील रहा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण