बनियापुर(सारण)- सोमवार को सैकड़ो की संख्या में नियोजित शिक्षक प्रखण्ड संसाधन केंद्र के समीप स्थित शिवमंदिर परिसर में एकत्रित हो कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी किये।इस दौरान अपनी बातों को जोरदार तरीके से रखते हुए सामान्य समिति के अध्यक्ष अनुग्रह नारायण एवं अज्जिमुलाह अंसारी ने कहा कि सरकर हमें डराने की लाख कोशिश कर ले परन्तु हम डरने वाले नहीं हैं। जब तक हमारी मांगो को पूरा नहीं किया जयेगा तब तक विद्यालयों में अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा।मालूम हो कि बिहार के नियोजित शिक्षक सेवा शर्त ,राज्यकर्मी का दर्जा, समान वेतन आदि मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं।इस बीच सरकार द्वारा शिक्षकों को प्रताड़ित करने के लिये तरह-तरह के फरमान जारी किये जाने की तीखी भर्त्सना की गई।वही शिक्षक नेताओ द्वारा जबतक समान कार्य समान वेतन की मांग पूरी नही होती तबतक सभी शिक्षकों द्वारा एकजुट होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने का अनुरोध किया गया।साथ ही वैसे शिक्षक/शिक्षिका जो हड़ताल अवधि में धारण स्थल पर पहुँचने के बजाय इधर-उधर घूम रहे है।उन्हें भी ससमय धारण स्थल पर पहुँचने की अपील की गई। इस बीच प्रखण्ड के ज्यादातर विद्यालयों में आठवे दिन भी ताले लटके रहे।जिससे बच्चों का पठन-पाठन पूर्ण रूप से बाधित रहा।मौके पर कृष्णमोहन सोनी,उत्तम कुमार,सुनील राय,पुष्पा देवी,मीना कुमारी,प्रफुल्ल कुमार,सोनालाल बैठा,भोला प्रसाद,राजू कुमार प्रसाद,छोटेलाल महतो सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा