राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को तरैया के नए बीडीओ के रूप में कृष्णा कुमार सिंह ने योगदान किया। उनके आगमन पर प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि, प्रखंड कर्मी इनका भव्य स्वागत किये। पदभार ग्रहण करने के बाद बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत जनता के बीच पहुंचाना मेरा पहला उद्देश्य होगा। अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा। मेरा प्रयास रहेगा कि लोगों की समस्याओं का निष्पादन जल्द से जल्द हो। उन्होंने प्रखंड की जनता और जनप्रतिनिधियों का प्रखंड के विकास में सहयोग की अपील की। नव पदस्थापित बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि समूह के सहयोग से तरैया को विकास के मामले में शिखर पर पहुंचाना है। बता दें कि तरैया के नव पदस्थापित बीडीओ श्री सिंह समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर से स्थानांतरित होकर तरैया आए हैं और आज योगदान किये। वहीं तरैया के निवर्तमान बीडीओ राकेश कुमार सिंह को भोजपुर के शाहपुर प्रखंड का कमान मिला है। मौके पर प्रखंड प्रधान सहायक जितेंद कुमार, नाजिर रंजीत कुमार सिन्हा, पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिल सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, देव कुमार सिंह, उमेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा