पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम समुदाय गांव के लोगों के बीच बलिदान व त्याग का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार लोगों ने घरों में नमाज अदा की।इस दौरान देश में शांति व अमन चैन और कोरोना से मुक्ति के लिए दुआ मांगी गई। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार बारहवे महीने के एकम के चाँद दिखने के 10वें दिन बकरीद मनाई जाती है। मुस्लिम धर्मगुरु के आग्रह और प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करतें हुए सभी मुस्लिम भाइयों ने अपने घर पर ही नमाज अदा किया। बुधवार की सुबह से ही थाना पुलिस के द्वारा अलग-अलग इलाको में पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए थे वही बीडीओ मनोज कुमार,सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे दल बल के साथ गश्त लगाते रहें।वही बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया संघ अध्यक्ष व समाजसेवी अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि उदय सिंह, सोनौली मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार,अरना मुखिया अनिल ठाकुर,बंगरा मुखिया रामबाबू प्रसाद, पेट्रोल पंप व्यवसायी सरोज सिंह, पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह,अकबर अली,जिला पार्षद पुष्पा सिंह, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष व सोनौली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,आर्मी कैंटीन संचालक व बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह,शिक्षक नेता संतोष सिंह, प्रमोद कुमार सिंह,जदयू नेत्री कुमारी सविता, समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह बिजली सहित बुद्धिजीवियों ने बकरीद के शुभ अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा