राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी स्व. अवधेश सिंह के बेवा कांति कुंवर को महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से सरकारी अनुदान के रूप में एक लाख रुपये का चेक प्राप्त हुआ। चेक प्राप्त कर बेवा कांति कुंवर सांसद का आभार व्यक्त की। बता दें वर्षों पूर्व अवधेश सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद सांसद श्री सिग्रीवाल के प्रयास से उनके बेवा को एक लाख रुपये का सरकारी अनुदान के रूप में चेक मिला था। बैंक में चेक जमा करने के पूर्व कहीं गुम हो गया। पुनः सांसद को सूचना मिली और उन्होंने दूसरा चेक उपलब्ध करवाया। चेक प्राप्त कर कांति कुंवर डबडबा गई और सांसद श्री सिग्रीवाल का आभार व्यक्त किया। मौके पर भाजपा नेता अमरनाथ सिंह, संजय सिंह, वेद प्रकाश सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, रंजीत सिंह, अमरजीत राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी