राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी स्व. अवधेश सिंह के बेवा कांति कुंवर को महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से सरकारी अनुदान के रूप में एक लाख रुपये का चेक प्राप्त हुआ। चेक प्राप्त कर बेवा कांति कुंवर सांसद का आभार व्यक्त की। बता दें वर्षों पूर्व अवधेश सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद सांसद श्री सिग्रीवाल के प्रयास से उनके बेवा को एक लाख रुपये का सरकारी अनुदान के रूप में चेक मिला था। बैंक में चेक जमा करने के पूर्व कहीं गुम हो गया। पुनः सांसद को सूचना मिली और उन्होंने दूसरा चेक उपलब्ध करवाया। चेक प्राप्त कर कांति कुंवर डबडबा गई और सांसद श्री सिग्रीवाल का आभार व्यक्त किया। मौके पर भाजपा नेता अमरनाथ सिंह, संजय सिंह, वेद प्रकाश सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, रंजीत सिंह, अमरजीत राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन