राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा शहर सहित जिले भर में नगर पंचायत क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पारंपरिक शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस दौरान जिला प्रशासन के आदेशानुसार अपने घरों पर ही नमाज अता किया गया। इसलिए ईदगाहों में सन्नाटा नजर आया। क्षेत्र के कुछ मस्जिदों व घरों में ही कोविड गाइडलाइन के तहत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरीद की नमाज अदा कर अल्लाह-त-आला से देश में अमन-चैन व आपसी भाईचारा बनाए रखने सहित वैश्विक कोरोना संक्रमण महामारी से मुक्ति की दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी गई। इस बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन दल बल की क्षेत्र में गश्ती करते हुए तैनाती रही। घरों में नमाज अदा करने के बाद बकरों की कुर्बानी दी गई और गोश्त का बंटवारा कर खाने-खिलाने का क्रम दिन भर चलता रहा।
एकमा बाजार नगर पंचायत के अलावा एकमा गांव, भुईली, रसूलपुर, बिगहा, नचाप, भजौना, चनचौरा, कटोखर, कलान, परसागढ़, सालिमपट्टी, महम्मदपुर, सिंगही, चकमीरा, कोहड़गढ़, गंजपर, नवतन, माने, देकुली, आमडाढ़ी, वंशीछपरा, केदार परसा, योगियां, अतरसन, देवपुरा, घुरापाली आदि गांवों में ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदत के साथ घरों में अदा की गई। सीओ कुमारी सुषमा, अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, एकमा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी व रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती के कुशल प्रशासनिक व्यवस्था व क्षेत्रीय गंगा-जमुनी तहजीब के चलते इलाके में बकरीद का त्योहार शांति व पारंपरिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
उधर बनियापुर इलाके में मुस्लिम भाइयो ने सरकारी निर्देश के आलोक में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बकरीद की नमाज अपने अपने घरों में अदा किया गया। साथ ही इस वैश्विक महामसरी से पूर्णतः निजात के लिए दुआ करते देश मे सलामती की दुआए मांगी। ईदुल अजहा बकरीद पर अपने सामर्थ के अनुसार खुबानी कर गरीब वंचितों की मदद के लिए यह महापर्व मनाया जाता है।जहाँ सुबह बकरीद की नमाज के बाद लोग कुर्बानी कर अल्लाह से अपने और समाज देश दुनिया मे अमन शांति के लिए दुआ किया जाता है। इस मौके पर पूरे थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण बकरीद मनाया गया। वहीं प्रतिनियुक्त प्रशासनिक पदाधिकारियो ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए तैनात दिखे।वही सभी ईदगाहों में वीरानी देखी गयी, बच्चों ने सेवइयां मिठाईयां खाकर गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा