सिवान । जिले में मानसून पिछले माह से ही सक्रिय है। समय पर बारिश होने के कारण ससमय खरीफ की खेती हो गई। इस बार 89 हजार हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य जिले निर्धारित किया गया हैँ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अबतक जुलाई में जहां 321.90 एमएम बारिश होनी चाहिए वहां 214.11 एमएम बारिश हुई है। हालांकि इस महीने को पूरा होने में अभी चार दिन शेष है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बारिश की संभावना है। फिर से मानसून सक्रिय होने की संभावना
जिले में सोमवार से एकबार फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार दो से चार दिन तक फिर से हल्की से अधिक बारिश हो सकती है। बारिश के दौरान वज्रपात की भी संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। क्या कहते हैं अधिकारी
इसबार खरीफ सीजन में मौसम का साथ शुरू से ही मिला। इस कारण किसानों ने ससमय धान का बिचड़ा डाल रोपाई का कार्य भी कर लिया। धान रोपनी का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो गया होता, लेकिन नीचे के खेत में जुलाई में अत्यधिक बारिश होने से अधिक जलजमाव हो गया। किसान पानी कम होने पर उन खेतों की भी रोपाई कर रहे हैं।
जयराम पाल, जिला कृषि पदाधिकारी, सिवान।


More Stories
खरीफ फसल अभियान कार्यशाला का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, कृषि विशेषज्ञों ने खेती के आधुनिक तकनीक के बारें में कर्मियों व किसानों को दिया प्रशिक्षण
सैदपुर दिघवारा में खुला खेतीबाड़ी कृषि क्लिनिक
अप्रैल लास्ट में करें शिमला मिर्च की खेती, 65 दिनों में होगी अच्छी आमदनी