मशरक(सारण)।भारतीय जनता पार्टी दक्षिणी मंडल के तत्वावधान में भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बनियापुर विधानसभा प्रभारी विरेन्द्र कुमार पाण्डेय मौजूद रहे। दक्षिणी मंडल अध्यक्ष मंडल बीरबल प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी सह शक्ति केंद्र प्रभारी की बैठक हुई। जिसमें बनियापुर विधानसभा प्रभारी विरेन्द्र कुमार पांडेय ने संगठन के विस्तार के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ा राजनैतिक दल हैं और जब आप इस पार्टी से जुड़ते हैं या किसी को संगठन में जोड़ते हैं तो पार्टी और आम लोगों के प्रति जवाबदेही बढ़ जाती है। इस अवसर पर भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन सिंह उर्फ मंटू, किसान मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा सिंह,संजय तिवारी, कृष्णा तिवारी,महंथ राकेश कुमार सिंह,धीरज सिंह, रंजीत राम, धर्मेंद्र सिंह मुख्य रूप से बैठक में शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा