एकमा (सारण)। सावन माह की पहली सोमवारी पर सीवान जिले के मेंहदार स्थित प्रसिद्ध बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में दर्शन-पूजन व अभिषेक करने हेतु स्कूटी वाहन से जा रहे दादा-पोता को अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। यह सड़क दुर्घटना सोमवार की सुबह एकमा थाना क्षेत्र में सिवान-छपरा नेशनल हाइवे 531 पर हंसराजपुर के स्थित अम्बिका दादा गेट के समीप हुई। जहां दुर्घटना को अंजाम देकर अज्ञात बोलेरो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। गंभीर रुप से घायल दादा व पोते को उपचार हेतु आसपास के लोगों ने स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां नरहनी गांव निवासी 18 वर्षीय पोता आकाश कुमार सिंह को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 70 वर्षीय वृद्ध दादा रामचंद्र सिंह का उपचार एक निजी नर्सिंग होम में जारी है। बताया गया है कि घायल आकाश कुमार सिंह नयी दिल्ली में रहता है, जो पांच दिन पहले अपने पैतृक गांव एकमा थाना क्षेत्र के नरहनी गांव आया है। युवक की मौत के बाद नरहनी गांव में मातम छाया हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा