नित्यानंद की रिपोर्ट
दरियापुर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सदबाड़ा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्य जहरीली मछली खाने से मौत हो गई ।जबकि चौथा पी एम सी एच में इलाजरत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदबाड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय सुभाष राय दरियापुर बाजार से सोमवार के शाम मछली खरीद कर लाये और उसे पिता पुत्र मिलकर बनाया सभी मिलकर खाने बैठे तो इस क्रम में विजय राय के 6 साल का पुत्र बिराज कुमार अपने दादा सुभास राय के साथ खाने लगा और सुभाष राय के दो पुत्र जिसमें तीसरे नंबर का 15 वर्षीय बाला जी राय तथा 22 वर्षीय बड़ा पुत्र मिथलेश राय सभी मछली ख़ाकर सोने चले गये अचानक रात्रि 12 बजे से सभी की हालत खराब होने लगा तो आस पड़ोस के लोग सुभाष राय तथा इनके पुत्र मिथलेश राय को इलाज के लिए पी एम सी एच लेकर गये लेकिन वहां पहुंचते सुभाष राय की मौत हो गई। वही पुत्र मिथलेश राय इलाजरत है इसके बाद दूसरी गाड़ी से बाला जी तथा बिराज कुमार को इलाज के लिए लेकर लोग चले तो रास्ते मे ही दोनों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जो मछली बची हुई थी। उसे सील कर जांच हेतु भेजा जा रहा है और दोनो बच्चे के शव पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया वही सुभाष राय की मौत पटना पहुंचने पर हुई इसलिए उनका पोस्टमार्टम पटना में ही होगा।
बताते चले कि सुभाष राय की पत्नी की मौत काफी समय पहले हो चुकी थी, वह खाना बाप बेटा मिलकर बनाते खाते थे। वही सुभाष राय का एक पुत्र मुकुल राय मांस मछली नही खाने की वजह से नही खाया तो वह ठीक है इससे स्पष्ट होता है कि जहरीली मछली की वजह से सभी मौत हुई है। एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौत पर पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया हर लोग के जुबान पर जहरीली मछली के चर्चा हो रही है गांव की हर घर की महिलाएं के आंखों में आंसू थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा