राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बड़ी खबर सारण जिला से आ रही है जहाँ एसपी सारण ने प्रेस वार्ता कर 50 हजार के इनामी अपराधी राजेश सिंह की गिरफ्तारी की घोषणा की। एसपी सारण संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजेश सिंह सारण जिला के मढौरा थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव का निवासी है और ज्ञात लगभग दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है को झाड़खण्ड के खूंटी जिला से तीन अन्य अपराधी सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सारण की माने तो राजेश सिंह ने सुपारी किलिंग, बैंक लूट, सीएसपी लूट, सड़क लूट और बाइक लूट की दर्जनों घटनाओ को अंजाम दिया है। कुख्यात अपराधी राजेश सिंह ने दस दिन पूर्व एकमा थाना क्षेत्र के तीलकार गाँव मे सुपारी लेकर सेना के जवान की हत्या कर अपने साथियों के साथ उड़ीसा फरार हो गया और वहाँ बैंक से दो लाख सतासी हज़ार रुपये लूट कर लौटने की सूचना मिलते ही उसकी गिरफ्तारी के लिए गठित एसआईटी की टीम ने उसे झाड़खण्ड पुलिस के सहयोग से खूंटी जिला में उसके साथियों के साथ दबोच लिया गया। राजेश सिंह के साथ तीन अपराधकर्मी धर्मेंद्र तिवारी, हर्षित मिश्रा और नागमणि सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से उड़ीसा में बैंक से लूटी गई राशि, 4 पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस सहित एकमा से लूटी गई बाइक सहित 2 बाइक और चार मोबाइल बरामद किया गया। एकमा में जवान की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की गई है। इस गिरोह द्वारा महाराष्ट्र में एक पेट्रोल पंप से 87 लाख रुपया लुटा गया था वही सारण जिला के पानापुर में बंधन बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसपी सारण के अनुसार कुख्यात अपराधी गिरोह उड़ीसा से सारण जिला में गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर अटौली में स्थित केनरा बैंक को लूटने की योजना के साथ छपरा लौट रहा था लेकिन सारण पुलिस ने अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए उसे झाड़खण्ड में ही दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ जारी है और उनसे महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण