पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है, ताकि आने वाले भविष्य में लोगो को प्राकृतिक आपदाओं का सामना ना करना पड़े। इसको लेकर जीविका दीदी के माध्यम से वन विभाग ने सैकड़ों जीविका दीदियों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया ।वन विभाग जीविका दीदी के द्वारा समाज के लोगो में पौधा वितरण करने का लक्ष्य रखा है इसी क्रम में शनिवार को हरपुरजान गांव में 1300 जीविका दीदियों को फलदार पौधे आम ,कटहल, जामुन,आंवला, शरीफा, सहजन का वितरण किया गया। मौके पर वन उप परीक्षक मलय कुमारी ने पौधे से पेड़ बनने तक के संरक्षण के लिए सभी से एक स्वर में प्रण दिलवाया,ताकि आने वाले भविष्य के लिए फलदार वृक्ष में फल लगे और उनके बच्चे इसके फल खाए और इसका फायदा ले सकें। मौके वन अधिकारी लव कुमार ने बताया कि जीविका दीदियों के माध्यम से गांवों में पौधा लगाने हैं। इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार तक प्रखंड क्षेत्र के जीविका दीदी को 6000 पेड़ दिए जा चुके हैं। धरा को बचाने की मुहिम में लगी जीविका दीदियां निश्चित रूप से लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि जीविका दीदियों को उनके पसंद के पौधे उपलब्ध कराया जाएं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा