प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के रास्ते में प्रशासन द्वारा अवैध बालू लदे ट्रकों को जप्त कर खड़ा कर दिया गया था जिसके चलते विश्वविद्यालय में जाने और आने के लिए कर्मचारियों, पदाधिकारियों एवं छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस विभाग के पदाधिकारियों से अनुरोध करने के बावजूद भी महीनों से ये ट्रक विश्वविद्यालय जाने वाले रास्ते में खड़े थे। अंततः जेपीयू के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू ने 27 जुलाई को सारण जिला अधिकारी के पास आवेदन देकर मांग की कि विश्वविद्यालय परिसर स्थित खड़े ट्रकों को हटाया जाए। जिलाधिकारी ने त्वरित निर्णय लेते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अबिलम्ब ट्रकों को विश्वविद्यालय परिसर से हटाकर कृत कार्रवाई से अवगत कराया जाए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा