राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। उत्क्रमित मध्य विद्यालय माला पूर्बी छपरा सदर की प्रधान शिक्षिका राधामनी कुमारी सिंह के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विद्यालय परिवार के तरफ से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने उनके शिक्षक रूपी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी को अवगत कराया, की एक आदर्श शिक्षक के रूप में श्रीमती कुमारी ने स्वयं को कैसे स्थापित किया, सभी शिक्षको को उनसे शिक्षा लेने की जरूरत है, हमेशा सभी शिक्षको का सम्मान किया। शिक्षको के दुःख में एक अविभावक की तरह मदद के लिए हमेशा तैयार रही।सभी शिक्षको ने उन्हें स्वस्थ एवं दृघायु रहने की कामना की। श्रीमती राधामनी कुमारी ने अपने संबोधन में कहा की ये विद्यालय मेरा परिवार है हम सभी को मिलकर इसका विकास करना है, आप शिक्षको से जो मान सम्मान मिला उसे आजीवन नहीं भूलूंगी। उक्त अवसर पर, आलोक कुमार सिंह, विकास कुमार, महेश चौधरी, उमेश कुमार, रमाशंकर कुमार, नागेन्द्र राय, लालबाबू प्रसाद, अनिता कुमारी, रेणु कुमारी, प्रियंका कुमारी, विजेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, मंजू श्री, कृष्णा कुमारी, सतेंद्र कुमार, काशीनाथ राय, राजेश कुमार महतो, मुन्ना कुमार राय, सुमन प्रसाद, प्रकाश मिश्र, दिलीप सिंह, उमाशंकर राम, लालबाबू दास, आदि शिक्षक मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा