राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। रेफरल अस्पताल के बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय रामकोला कैंप में फर्स्ट व सेकेंड डोज मिलाकर शनिवार को 450 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि शनिवार को फर्स्ट और सेकंड डोज मिलाकर कुल 450 लोगों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुरूप जिला से वैक्सीन प्राप्त नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन सेंटर पर उपस्थित सभी लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है। वही स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि रेफरल अस्पताल में रैपिड एंटीजन कीट से 118 लोगों का कोविड-19 का जांच किया गया जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। उन्होंने आगे बताया कि 58 लोगों का सैंपल कलेक्ट कर आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आ रहा है। इसका मतलब यह नहीं कि हम लापरवाह हो जाएं। हमें लापरवाही से बचना होगा और भीड़भाड़ वाले जगह पर मास्क लगाकर हीं जाना होगा। तभी हम इस सुनी रिपोर्ट को बरकरार रख सकेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा