अमनौर(सारण)- नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक बीआरसी परिसर में आठवे दिन भी हड़ताल पर बने रहे,सभी विधालयो में ताला लटका रहा,सरकार के दंडनात्मक करवाई पर शिक्षको में आक्रोश देखा गया।धरना के दौरान शिक्षक सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया।
समन्वय समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार शिक्षको के धैर्य का परिचय नही ले,नही तो सरकार के प्रतिनिधियों को घर से निकलने में भी सोचना पड़ेगा,सचिव नीतू कुमारी ने कहा कि सरकार के तानासाही का अंत शिक्षक ही करेंगे,वेतनमान हम शिक्षको के हक है,हमलोग इसे ले कर रहेंगे,शिक्षक नेता तेजनारायण सिंह ने कहा सरकार ही चाहती थी कि शिक्षक सड़क पर उतरे,इनको गरीब बच्चों के पठन पाठन से क्या मतलब,
परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा ने नारेबाजी के माध्यम सरकार को आगाह किया।जब जब जुल्मी जुल्म करेगा,सत्ता के गलियारों से,चप्पा चप्पा गुज उठेगा,वेतनमान की नारो से,है हक हमारी वेतनमान, हम छीनकर लेंगे वेतनमान,
सम्बोधन करने वालो में अनिल सिंह ब्रजेश कुमार यादव,अजित पाण्डेय, बीरेंद्र राम,धर्मेंद्र यादव,शम्भूनाथ प्रसाद,आशुतोष कुमार,प्रशांत पांडेय,विनय सिंह,अनन्तदेव हरिवंशी,विश्वकर्मा शर्मा,मनोरंजन सिंह,निर्मल पाण्डेय, अजय चौहान,मो रिजवान,नीलम कुमारी,प्रियम्बदा कुमारी,नूतन कुमारी,अमृता कुमारी,रेखा कुमारी,हरेश्वर सिंह,मनोहर प्रसाद सिंह,फिरोज मोहमद,आशुतोष कुमार,त्रिभुअन कुमार,चमन तिवारी,अजय शर्मा,नरेंद्र कुमार शर्मा,खुर्शीद आलम,बीरेंद्र बैठा,अनिता कृष्णा,सुजीत गुप्ता,आदि शामिल थे
अध्यक्षता प्रभात कुमार सिंह व मंच संचालन सुरेश रंजन कुमार ने किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी