राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के गलीमापुर गांव में शीशम एवं बास के लकड़ी के विवाद में एक महिला को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित महिला उस गांव निवासी मोहम्मद कलामुद्दीन की पत्नी हसीबुन नेशा ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उनके दरवाजे पर शीशम एवं बास की लकड़ी रखा हुआ था। जिसकी कीमत लगभग बीस हजार रुपये है। जिसको अब्दुल खलील की पत्नी जमीला खातून और उनका पुत्र सुफियान चोरी की नियत से लकड़ी को उठाकर ले जाने लगे। विरोध करने पर जान मारने की नियत से उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मारपीट में उनका दाहिना हाथ टूट गया। आवाज सुनकर बगल के लोग आये और झगड़ा को छुड़ाये तथा उनका इलाज करवाये। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी