राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सोमवार को बाइक सवार अपराधियो ने दिन दहाड़े मांझी-एकमा मुख्य सड़क पर अवस्थित शीतलपुर ब्रह्म स्थान के समीप शीतलपुर बाजार के एक मीट व्यवसायी से एक लाख 28 हजार रुपये की झपट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों समेत पुलिस ने भी उनका पीछा किया वे मगर भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार शीतलपुर निवासी निजामुद्दीन मियां गांव के हीं बाजार पर हीं मीट की दुकान लगाते हैं। वे ऑडर का मीट देकर अपनी बाइक से घर जा रहे थे। उन्होंने अपने कुर्ता को कांधे पर डाल रखा था। जिसके पॉकेट में रुपये थे। तभी मुख्य सड़क पर ब्रह्म स्थान के समीप पीछा कर एक बाइक पर दो अपराधियों ने रुपये समेत कांधे पर रखे कुर्ता झपट कर ले उड़े। निजामुद्दीन ने बताया कि वे शीतलपुर बाजार पर सुबह में गए थे और 35 हजार रुपये के ऑर्डर के मीट देकर लौट रहे थे। उनके पास पहले से कुछ ऑर्डर के एवं कुछ एडवांस कुल मिला कर एक लाख 28 हजार रुपये थे। जिसे अपराधी लेकर फरार हो गए। पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा